रुद्रप्रयाग : ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्यारे फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है। गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से प्यारे फाउंडेशन द्वारा 2012 से विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा सीमांत गडगु, कालीमठ, आयुर्वेदिक विद्यालय विद्यापीठ एवं रायड़ी में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ खून की जांच के लिए सैम्पल भी एकत्रित किए गए। प्यारे फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजलि थपलियाल ने बताया कि ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्रो में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में लघु दवाखानों का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। कालीमठ, मद्महेश्वर एवं तुंगनाथ घाटी के विभिन्न गांवों में फाउंडेशन द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया। कहा कि इंटेंसिव केयर फॉर फीमेल हेल्थ कैम्प्स कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। दिसंबर 2023 से लेकर मार्च 2023 तक 16 स्वास्थ्य शिविर, 600 खून जांच, 4800 पैकेट्स सेनेटरी पैड्स वितरण के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों को द्वारा 48 वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से महिलाएं अपनी समस्या बता सकेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य देखभाल करना फाउंडेशन की प्रतिबद्धता है। (एजेंसी)