पिथौरागढ़। सल्मोड़ा में एक आवासीय मकान में आग लगने से हडकंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग मंदिर में जल रहे दीए से लगी। शुक्रवार सुबह जाजरदेवल क्षेत्र के सल्मोड़ा में गोविंद सिंह धामी के मकान से लोगों ने धुंआ उठता देखा। अंदर जाकर देखा तो उनके एक कमरे में आग लगी हुई थी। देखते ही देखते आग तेजी से मकान के अन्य कमरों की तरफ भी फैलनी लगी। आग बुझाने के साथ ही लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे के भीतर आग पर काबू बुझाई। इधर घटना से भवन स्वामी धामी को खासा नुकसान हुआ है। फर्नीचर के साथ ही कमरे के भीतर राशन सहित अन्य कई सामान जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।