जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभिन्न संगठनों की ओर से मूल निवास व भू-कानून को लेकर निकाली जाने वाली रैली को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने भी अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। कहा कि पूर्व सैनिक जन समस्याओं को लेकर जनता के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। इस संबंध में समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्रों में बाहर के लोग जमीन खरीदकर स्थानीय लोगों के हक पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। इस कारण पहाड़ के लोगों की अपनी ही जमीन से बेदखल होने की नौबत आ रही है। इस संबध में सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए विभिन्न संगठनों की ओर से 18 फरवरी को रैली निकालने का निर्णय लिया गया है, जिसे समिति भी अपना समर्थन प्रदान करती है। बैठक में समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, प्रमोद रावत, सुभाष कुकरेती, अनसुया प्रसाद सेमवाल, भारत सिंह नेगी, देवेंद्र बिष्ट, मेहरबान सिंह चौहान, नंदन सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, राजेश बिष्ट, सुरेश पाल गुसाईं, प्रेम सिंह नेगी, ठाकुर सिंह, सुरवीर खेतवाल, हेमानंद डोबरियाल, नंदन सिंह, राजमोहन सिंह, ताजबर सिंह और बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।