गांधी जयंती के अवसर पर एसएसबी 55वीं वहिनी सी कम्पनी ने किया पौधरोपण
पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा के साथ ही सामाजिक कार्यों में एसएसबी के अधिकारी सहयोग कर रहे हैं। इसी बीच गन्धी जयंती के अवसर पर एसएसबी 55 वीं बटालियन सी के प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह के नेत्रत्व में सीमू कानडी, च्यालधर में पौधरोपण किया गया । सी कम्पनी के प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह ने कहा की गांधी जयंती के पवन अवसर पर साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम मनाया जायेगा। सीमांत क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत को पौधरोपण कार्यक्रम से जोड़ने के लिएपौध उपलब्घ कराई जाएगी। यहां उपनिरीक्षक मयंक शर्मा, उपनिरीक्षक करम सिंह, सुमेल बिष्ट, सुनील एस, नीरज सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र धामी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे ।