काबीना मंत्री ने किया देवभूमि हिमालयन वैली के उत्पादों का अनावरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की ओर से देवभूमि हिमालयन वैली कंपनी के उत्पादों का अनावरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कंपनी की ओर से स्वजरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी प्रसंशा की।
देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री ने कंपनी के उत्पदों का अनावरण किया। गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने कहा कि दुधारु पशुओं को स्वस्थ रखने व प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए कंपनी कैल्शियम तैयार कर रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों के मुकाबले इस स्थानीय कंपनी का कैल्शियम काफी उपयोगी है। कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को बेहतर रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, डा. जगदीश गुसाईं, लोकेंद्र वत्स, लक्ष्मी नेगी, अर्जुन प्रसाद, अमिताभ अग्रवाल, हार्दिक सिंह आदि मौजूद रहे।