यातायात नियमों के उल्लघंन पर दिए गुलाब और चकलेट
काशीपुर। उत्तराखंड के पहले डिजिटल रेडियो ओहो रेडियो के आरजे काव्य और एआरटीओं ने टीम के साथ एमपी चौक पर यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया और उनका चालान काटने के बजाय गुलाब का फूल व चकलेट भेंट कर नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। सोमवार को महाराणा प्रताप चौक पर ओहो रेडियों के आरजे काव्य उर्फ कवींद्र सिंह मेहता और एआटीओ विमल पाण्डे ने यातायात माह के तहत लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया। साथ ही नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने की अपील भी की। इस दौरान वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, हेल्मेट लगाने, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान आरजे काव्य ने बिना हेल्मेट जा रहे लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें चकलेट और गुलाब का फूल देते हुए भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। यहां अभिलाष, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।