नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए सामूहिक जागरुकता जरूरी
नई टिहरी : प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय नई टिहरी की पहल पर नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। शराब नहीं, संस्कार दो अभियान के प्रणेता सुशील बहुगुणा ने युवाओं को नशा मुक्ति को शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं की ओर से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। वक्ताओं ने कहा कि योग ध्यान करके नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। बौराड़ी में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित नशा मुक्ति गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज प्रदीप मिश्रा, सिविल जज अविनाश कुमार श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि शराब नहीं संस्कार अभियान के प्रणेता सुशील बहुगुणा, ब्रह्म कुमार मेहर चन्द ने दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने युवाओं से कहा की नियमित रूप से ध्यान योग करके नशे से दूर रहा जा सकता है। नशा समाज को खोखला कर रहा हैं। समाज में बढ़ते अपराधों का एक प्रमुख कारण नशा भी है। नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए सामूहिक जागरुकता जरूरी है। इस मौके पर अनुसूया प्रसाद नौटियाल, कुंवर सिंह सजवाण, चंद्र सिंह नेगी, ब्रह्म कुमारी नीलम, अनिता आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)