निबंध प्रतियोगिता में आंचल व पोस्टर में एंजेला रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वनस्पति विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में आंचल व पोस्टर प्रतियोगिता में एंजेला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य मुरलीधर कुशवाहा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को वनस्पतियों के भौतिक रसायनिक गुण व पर्यावरणीय भूमिका के बारे में बताया। इस दौरान जैव विविधता विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में आंचल ध्यानी, स्नेहा व भारती नेगी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में एंजेला, मीनाक्षी व आयुष प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। तत्क्षण भाषण प्रतियोगिता में आंचल ध्यानी ने प्रथम, ध्रुव ने द्वितीय व तानिया पटवाल ने तृतीय स्थान पाया। इस मौके पर डा. श्वेता कुकरेती, डा. नेहा कुकरेती आदि मौजूद रहे।