कांग्रेस ने लोस चुनाव को लेकर किया मंथन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : चौबट्टाखाल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतपुली में आयोजित बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा सिर्फ अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाया जा रहा है और देश में रोजगार को लगातार घटा रहे है। देश को बीजेपी बेचने का काम कर रही है। बीजेपी सरकार युवाओं, किसानो, पूर्व सैनिकों, महिलाओं व देश को गुमराह कर रही है। साथ ही देश की बीजेपी सरकार देश के सरकारी संस्थानों को बेचने का काम कर रही है।
चौबट्टाखाल विधानसभा कांग्रेस प्रभारी बलबीर सिंह रावत और पूर्व शिक्षक जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सतपुली व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, युवा प्रधान विकास रावत, जयकृत सिंह रावत मंडल अध्यक्ष, छात्र संघ अध्यक्ष निखिल ध्यानी सहित नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने और कांग्रेस द्वारा किए गए बीते 70 वर्षों में भारत को उन्नत और आगे बढ़ाने को लेकर किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाए। बैठक में प्रदेश महासचिव आईटी कल्याण सिंह, ब्लाक अध्यक्ष कीरत रावत, जिला सचिव पूरन जैरवाण, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, राजेश भंडारी, भरत सिंह, सोनू, जयकृत सिंह, सुरजन रौतेला, निखिल ध्यानी, उम्मेद सिंह रावत, करण पोखरियाल, साक्षी डबराल, दिव्या बुडाकोटी, संजय रावत, जयदीप नेगी, अम्मू रावत आदि मौजूद रहे। संचालन मनीष खुगशाल ने किया।