वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग उठाई
हरिद्वार। सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नति और जिलेदारों की परीक्षा बहाल करने आदि को लेकर विचार विर्मश किया गया। जल संसाधन विभाग के सभागार में आयोजित सभा की अध्यक्षता विजय किशोर मिश्रा ने की। मंच संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार बत्रा ने किया। एसएमजेएन पीजी कलेज के प्राचार्य ड़ एसके बत्रा, नागरिक मंच के संरक्षक जगदीश पाहवा, ग्रीन मैन विजयपाल सिंह बघेल का संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुनेश कुमार, अम्बुज कुमार, नीरज कुमार चतुर्वेदी, देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार अग्रवाल, राजीव तोमर, अशोक कुमार, योगेन्द्र कुमार, अरूण त्यागी, अम्बरीष त्यागी, दिवेश त्यागी, जल सिंह, सजय सचदेवा, सुनील सैनी, विनय कुमार त्यागी, कुवंर सैन सैनी, ब्रिर्जेश कुमार, प्रभाकर, जय राम सिंह आदि उप राजस्व अधिकारी, स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट और जिलेदार उपस्थित रहे।