ताले तोड़कर चोरों ने हजारों की नकदी और जेवर उड़ाए
काशीपुर। परिजनों की गैरमौजूद्गी में घर में घुसे चोरों ने हजारों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। चोर घर में रखे चांदी के सिक्के भी साथ ले गए। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस को दी तहरीर में गिरिताल कालोनी निवासी राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि 13 फरवरी 2024 को वह अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में दिल्ली गए हुए थे। जहां से उनका परिवार 19 अप्रैल 2024 की रात काशीपुर वापस लौटा। घर पहुंचने पर दरवाजे का ताला टूटा मिला। चोरों ने उनके कमरों के ताले भी तोड़ दिए। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के गहने, 80,000 रुपये की नकदी और चांदी के सिक्के ले गए। अग्रवाल ने बताया कि चांदी के सिक्कों का मूल्य करीब 40 हजार रुपये था। घर से गायब हुए जेवरात के बारे में छानबीन की जा रही है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम आस-पास की सीसीटीवी फुटेज से चोरों का सुराग लगाने के प्रयास कर रही है।