योग अनुदेशकों ने मानदेय वृद्घि की मांग उठाई
पिथौरागढ़। योग अनुदेशकों ने सरकार से मानदेय वृद्घि की मांग उठाई है। उनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में उनके लिए अल्प मानदेय से परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बन गया है। सीमांत के विभिन्न आयुर्वेदिक हेल्थ व वेलनेस सेंटरों में कार्यरत योग अनुदेशकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष से वह योग के प्रचार-प्रसार के लिए गांव-गांव जाकर योग कक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। लेकिन इसके एवज में महिला योग अनुदेशकों को पांच व पुरुषों को आठ हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से महंगाई में तेजी आई है।दैनिक जीवन की वस्तुओं की दाम पूर्व की अपेक्षा बढ़ गए हैं। इन हालातों में वह कैसे अपना गुजारा करेंगे। उन्होंने योग प्रशिक्षकों की तरह समान कार्य समान वेतन देने की मांग की है। जिपं अध्यक्ष दीपिका ने योग अनुदेशकों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनकी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी।