मालन पुल मरम्मत कार्य का हुआ शिलान्यास, 26 करोड़ 75 लाख से बनेगा
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शनिवार को किया भूमि पूजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: 13 जुलाई को धराशायी हुए मालन नदी पुल के मरम्मत कार्य का शनिवार को शिलान्यास हो गया है। पुल मरम्मत में करीब 26 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जल्द ही मरम्मत कार्य करने के भी निर्देश दिए।
मालूम हो कि जुलाई माह में वर्षाकाल के दौरान मालन नदी पर बना पुल धराशायी हो गया था। इसके बाद कोटद्वार व भाबर क्षेत्र की जनता को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। लोक निर्माण विभाग की ओर से नदी के बीच से वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया था। लेकिन, नदी में पानी बढ़ने के बाद वैकल्पिक मार्ग पर आवागमन करना भी मुश्किल हो जाता है। क्षेत्रवासी लगातार पुल मरम्मत की मांग उठा रहे थे। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पुल मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी मेहनत है और हमारी सरकार के संस्कार है की जो आज इस पुल के लिए इतना पैसा स्वीकृत हुआ है। कहा कि भले ही पुल मरम्मत कार्य को धरातल पर उतारने में देर हुई हो। लेकिन, जल्द ही मरम्मत कार्य को पूर्ण किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि हम आने वाले तीन दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा का शिलान्यास, भूमि पूजन व लोकार्पण कर रहे हैं, जिसमें लालपानी में पुलिया, रोडवेज बस अड्डे का भूमि पूजन, नल कूप इत्यादि कार्यक्रम शामिल हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जगमोहन सिंह रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मनोज पांथरी, हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया, मनीष भट्ट, राज गौरव नौटियाल, सुनीता कोटनाला, मीनू डोबरियाल, कमल नेगी, जयदीप नौटियाल, सौरभ नौटियाल, दीपक लखेड़ा, अनीता आर्य आदि मौजूद रहे।