नुक्कड़ नाटक से दिया नशे से दूर रहने का संदेश
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नतकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आईक्यूएसी के तहत एंटी ड्रग क्लब की ओर से नशा मुक्त देवभूमि विषय पर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
नाटक का मुख्य पात्र छात्र अंकित सिंह जिसने नशे में डूबे हुए एक युवक का किरदार बखूबी निभाया है। छात्रा श्रृष्टि जुयाल ने मां के किरदार में उपस्थित दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। छात्र आभास और आकाश ने गिटार एवम ढोलक पर मधुर संगीत बजाकर नुक्कड़ नाटक में चार चांद लगा दिए। हिमांशु रावत ने नशे की वजह से अपने बेटे को खोने के गम वाले किरदार को शानदार ढंग से निभाया। अन्य किरदारों में अमन, माही बंसल, प्रियांशु नाथ, परीक्षित, आशु चौहान ने भी दमदार अभिनय से वाहवाही लूटी। छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति पर प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार द्वारा नुक्कड़ नाटक मंचन के सभी कलाकारों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर लगातार नशा मुक्ति देवभूमि थीम पर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें रैली नुक्कड़ नाटक गोष्ठी आदि कार्यक्रम प्रमुख है। इस अवसर पर प्रो. आदेश कुमार, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. शोभा रावत, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. सोमेश ढौंडियाल, डॉ. चंद्र प्रभा कंडवाल आदि मौजूद रहे।