सीवर लाइन कार्य के चलते व्यापारियों का भरण पोषण हुआ मुश्किल
अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा की जनपद एवं नगर इकाई की एक संयुक्त बैठक नगर अध्यक्ष संजय साह रिक्खू के अगुवाई में संपन्न हुई। बैठक में शिखर तिराहे से जाखनदेवी सड़क मार्ग में बिछाई जा रही सीवर लाइन के कार्य को पिछले दो माह से भी अधिक का समय बीत जाने के पश्चात् भी सम्बन्धित विभाग व ठेकेदार द्वारा पूर्ण न किए जाने पर सभी पदाधिकारियों ने रोष व्याप्त किया। नगर अध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि सीवर लाइन के कार्य को पिछले 2 माह से अधिक का समय बीत चुका है उसके पश्चात् भी संबंधित विभाग और ठेकेदार कार्य को पूर्ण करने में विफल साबित हुए हैं। साह ने कहा कि पिछले दो माह से अधिक समय से सीवर लाइन कार्य से त्रस्त व्यापारी अपने परिवार का भरण पोषण जैसे तैसे कर रहे हैं। देवभूमि उद्योग नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साह श्रिक्खूश् ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर इस सड़क मार्ग में बिछाई जा रही सीवर लाइन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जल निगम के अधिशासी अभियंता की होगी। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष संजय साह के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।