नयारघाटी के युवा पैराग्लाइडिंग के गुर सीखने को हिमाचल रवाना
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल की अभिनव पहल पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी एवं स्थानीय निवासी मदन सिंह रावत ने रविवार को पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण हेतु नयार घाटी के स्थानीय युवाओं के 8 सदस्ययी दल को बिलखेत से हरी झण्डी दिखाकर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया। दल ने रवानगी से पूर्व बिलखेत में भुवनेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।
जनपद के नयार घाटी में नवम्बर माह को आयोजित होने वाले मेगा एडवेंचर इवेंट की तैयारी को लेकर नयार घाटी क्षेत्र के युवाओं ने फेस्टिवल में पैराग्लाईडिग की उड़ान भरने हेतु हिमाचल प्रदेश में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए। जिसमें दो युवती व 6 युवक शामिल है। साहसिक खेल अधिकारी श्री नेगी ने कहा कि ये सभी स्थानीय प्रशिक्षु हिमाचल प्रदेश के जनपद कांगड़ा के बीर गांव में पीजी गुरूकुल पैराग्लाइडिंग इस्टिट्यूट के मुख्य प्रशिक्षक गुरप्रीत डींडशाह व अन्य प्रशिक्षक के दिशा निर्देशन पर 11 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिसमें पी-1, पी-2 व पी-3 पैराग्लाइडिंग आदि कोर्स करेंगे। सभी लोग प्रशिक्षित होकर आयोजित होने वाले फेस्टिवल में अपनी प्रतिभा को निखारेगें। जिससे क्षेत्र में साहसिक खेल के प्रति लोगों की प्रति स्पर्धा बढ़ेगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर साहसिक खेल के क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा। दल में सरिता, सपना रावत, अखिलेश नेगी, अमनदीप शाह, अमित कुमार, ऋषभ नैथानी, दीपांशु व अरविन्द शामिल थे। इस अवसर पर अनिरूद्र सिंह रावत, गजेन्द्र रावत, जानकी प्रसाद नैथानी, पूरण सिंह बिष्ट, सुनील नैथानी आदि मौजूद थे।