मार्केटिंग के बेसिक कंपोनेंट्स की दी जानकारी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित कार्यशाला का आठवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित उद्यमिता विकास कार्यशाला के आठवें दिन विद्यार्थियों को मार्केटिंग के बेसिक कंपोनेंट्स सिखाए गए।
आठवें दिन प्रथम और द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार गुप्ता द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्केटिंग एवं मार्केटिंग मिक्स विषय के औचित्य पर जानकारी दी। डा. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को मार्केटिंग की प्रकृति, क्षेत्र, कार्य महत्व व मार्केटिंग के बेसिक कंपोनेंट्स के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने मार्केटिंग मिक्स टापिक को समझाते हुए मार्केटिंग मिक्स के चार पी पर गहनता से चर्चा की। कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका अग्रवाल ने डिजिटल मार्केटिंग एवं ई-मार्केटप्लेस ओन बोर्डिंग के महत्व को समझाते हुए बताया कि भविष्य में एक सफल उद्यमी बनने के लिए किस प्रकार अपने उत्पाद तथा सेवाओं की मार्केटिंग की जा सकती है। डा. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए बताया कि अपने उत्पादों एवं सेवाओं की ग्लोबल पहुंच के लिए ई-मार्केट प्लेस एवं ऑन बोर्डिंग की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उत्सुकता के साथ दोनों रिसोर्स पर्सनस से परिचर्चा करके सवाल जवाब किये। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता टीम के सदस्य डॉ. मुकेश रावत, गौरव सिंह नेगी, अभिषेक नेगी, माही बंसल, अक्षिता, शीतल प्रजापति, आशीष कुमार, प्रज्वल बिष्ट, पायल, आशिया, भूमि जखमोला आदि मौजूद रहे।