लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा उक्रांद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई ने पूरी मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया। जिसमें पुष्कर सिंह रावत को अध्यक्ष, जगदीपक रावत को प्रभारी व राजेंद्र पंत को संयोजक बनाया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के बेहतर विकास के लिए दल को मजबूती के साथ आगे आना होगा। इसके लिए जनता के बीच जाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा। बैठक में रमेश कोठारी, सत्यपाल सिंह नेगी, सर्वेद्र काला, विनोद चौधरी, भारत मोहन काला, सतपाल नेगी, ललिता प्रसाद सुंद्रियाल, विभा रावत, शिवानी चमोली, रामचंद्र सिंह, ओम प्रकाश घनशाला, सतीश कुमार, दीपा नेगी को समिति का सदस्य बनाया गया। दल के केंद्रीय पदाधिकारियों को संचालन समिति का पदेन सदस्य बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 10 मार्च को कण्वाश्रम स्थित मंदिर में राज्य सरकार की शुद्धि बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा व सुंदरकाड का पाठ किया जाएगा। इस मौके पर डा. शक्तिशैल कपरवाण, पितृशरण जोशी, हरीश द्विवेदी, प्रवेश नवानी गोंविद डंडरियाल, श्रवण सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, हयात सिंह गुंसाई मौजूद रहे।