अमेरिकन फाउंडेशन ने स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी
चम्पावत। डायट लोहाघाट में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की ओर से बूट र्केप का आयोजन किया गया। यहां कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ड़ आशुतोष वर्मा, ड़ अनिल मिश्रा और लता आर्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फाउंडेशन के जिला संयोजक केशव विश्वकर्मा और एकेडमिक कोअर्डिनेटर कुसुम जोशी ने बताया कि सीईओ एमएस बिष्ट के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यहां नीरज जोशी, पीसी उपाध्याय, मंजू टम्टा, रुद्र सिंह, बृजेश पनेरु, नंदनी माहरा, आशुतोष कुमार, दिपांशु, हर्षित, कोमल विश्वकर्मा, निखिल भट्ट, मानसी बडोला, करिश्मा, काजल जोशी आदि रहीं।