प्रशिक्षण संपन्नं डीडीहाट में मौन पालन प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़। डीडीहाट में पूर्व सैनिक संगठन की ओर से आयोजित मौन पालन प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोविंद सिंह कन्याल ने बताया कि प्रशिक्षण में आश्रितों सहित 26 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। यहां राकेश शर्मा, मोहन डंगवाल, प्रेम सिंह रावत, पूर्व सैनिक शेर सिंह चुफाल, पूरन सिंह बोरा, भीम सिंह बोरा, भगवान सिंह टोलिया आदि मौजूद रहे।