सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
बागेश्वर। सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया है। शिविर का शुभारंभ एनएसएस के जिला समन्वयक राजीव निगम ने किया। इस मौके पर उन्होंने शिविरार्थियों से शिविर के दौरान अनुशासन में रहने को कहा। शिविर की शुरुआत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राजीव निगम ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का भाव जगाता है। विशिष्ट अतिथि सीएस बड़सीला ने कहा कि एनएसएस शिविर हमें विपरीत परिस्थितियों से जूझना सिखाता हैं। संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ड अवधेश तिवारी ने सात दिवसीय विशेष शिविर में किए जाने वाले कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। शिविरार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान पूर्व कार्यक्रम अधिकारी ड़ शिवप्रकाश राय, छात्र संघ अध्यक्ष चिन्मय पांडे, राजू साह, दीपांकर बड़सीला, चंदन सिंह, ललिता मेहता आदि उपस्थित थे।