आंबनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार से की मानदेय बढ़ाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। कार्यकत्रियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को दुगड्डा ब्लाक की अध्यक्ष ऊषा गोस्वामी व जयहरीखाल प्रखंड की कोषाध्यक्ष कविता कोटनाला के संयुक्त नेतृत्व में दोनों प्रखंडों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां दूसरे दिन भी तहसील में धरने पर डटी हुई थी। संगठन की प्रांतीय सदस्य बंसती रावत ने प्रदेश सरकार पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नाममात्र का मानदेय दे रही है, अल्प मानदेय से परिवार का भरण पोषण, बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी पूरी नहीं हो रही है। कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री विषम भौगौलिक परिस्थियों में भी प्रदेश व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां 18 हजार का मानदेय दिए जाने की मांग विगत पिछले लंबे समय से कर रही हैं, जिसको लेकर कार्य बहिष्कार व आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन, प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों को अनदेखा कर रही है, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में प्रदेश सरकार के इस प्रकार के रवैया से नाराज है। इस मौके पर प्रभा जोशी, अंबिका रावत, पुष्पा देवी, रोशनी देवी, रजनी, सरोज, पूजा, सुशीला, शोभा रानी, संगीता, मीना, रागिनी, सुमित्रा, अनीता, दीपा, कुसुम सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।