जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के सत्यापन की मांग को लेकर जनाधिकार मंच ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। कहा कि शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सत्यापन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
मंच के अध्यक्ष आशाराम ने अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी को ज्ञापन दिया। कहा कि पिछले कई माह से शहर में संदिग्ध व्यक्तियों की तादात बढ़ने लगी है। कई बार चोरी व लोगों के साथ अभद्रता करने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। गुरुवार को आमपड़ाव क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक घूम रहे थे। जब क्षेत्रवासियों ने उनसे आधार कार्ड मांगा तो वह भाग गए। कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर स्थित कौड़िया चैक पोस्ट पर भी सख्ती दिखाई जानी चाहिए।