राप्रावि खुडीला की छात्रा खुशबू का हिम ज्योति में चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकास क्षेत्र द्वारीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुडीला की छात्रा खुशबू का देहरादून हिम ज्योति विद्यालय के लिए चयन हुआ है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा रावत ने बताया कि खुशबू विद्यालय की होनहार छात्रा है। पूर्व में उसका चयन विद्या ज्ञान स्कूल उत्तर प्रदेश के लिए भी हुआ था। छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय के अध्यापक व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।