पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती भाजपा का चुनावी स्टंट रू बिट्टू कर्नाटक
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बयान जारी कर कहा कि मोदी सरकार कहीं ना कहीं जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले रसोई गैस में एक सौ रूपये कम करने एवं उसके एक हफ्ते बाद पेट्रोल डीजल के दामों में दो दो रुपए कम करना कही ना कही चुनावी स्टंट मात्र है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय गैस सिलेंडर की कीमत सात सौ के आसपास थी जिसे बढ़ाकर ग्यारह सौ रुपए से अधिक कर दिया गया। अब जब पुन: लोकसभा चुनाव आए तो चुनाव से ठीक एक महीना पहले सौ रुपये की मामूली कटौती कर ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है जैसे स्वर्ण कमल जनता के हाथ में रख दिया हो। उन्होंने आगे कहा कि यूपीए सरकार में 60 रुपये लीटर बिकने वाला पेट्रोल भाजपा सरकार में 98 रुपये लीटर तक पहुंच गया। डीजल का मूल्य दोगुना हो गया जिससे दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं महंगी हो गई। जनता पिछले दस वर्षों से महंगाई से त्राहिमाम कर रही है और जब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं तो दो रूपये की बेहद मामूली घटोत्तरी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में कर अपनी पीठ थपथपाने का कार्य किया जा रहा है जो हास्यास्पद है। उन्होंने कहा भाजपा आज जनता की राय लेकर चुनावी घोषणापत्र बनाने की बात कर रही है जो जनता के साथ एक बार पुन: छलावा है। कर्नाटक ने कहा भाजपा मध्यमवर्गीय और गरीब की नहीं बल्कि केवल पूंजीपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा आज के इस महंगाई के दौर में दो रूपये की कोई अच्छी टफी तक नहीं आती और सरकार पेट्रोल डीजल में दो रुपये कम करके सोच रही है कितनी बड़ी राहत उसने जनता को दे दी है। उन्होंने कहा इस बार जनता समझ चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब देगी।