आद्य शंकराचार्य शिक्षा संस्थान को पांच लाख देने की घोषणा
उत्तरकाशी। आद्य शंकराचार्य शिक्षा संस्थान उत्तरकाशी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कोटबंगला स्थित विद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्तिक प्रस्तुतियां दी। विधायक सुरेश चौहान ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कर स्कूल के छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय को हर प्रकार का सहयोग की बात करते हुए पांच लाख रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाड़ाहाट क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सरिता चौहान ने भी विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख रूपये देने की घोषणा की। जोशियाड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर सेमवाल, प्रबंध समिति के संरक्षक बलबीर राणा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुकरेती ने बताया कि मंजीरा देवी प्रशिक्षण संस्थान ने इसी वर्ष से विद्यालय में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रारंभ करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी भटवाड़ी, भाजपा नेता रामानंद भट्ट, हंसराज चौहान, निरंजन भट्ट, हरीश डंगवाल, हिमानी सैनी, प्रबंधक शशिकांत मिश्रा, रमेश चंद्र भट्ट, अनुपम मोहन, जयेंद्र प्रसाद, पवन नौटियाल आदि थे।