अल्टो कार खाई में गिरी तीन घायल
चम्पावत।बाराकोट में तड़ीगांव के पास एक अल्टो कार खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार उपजिला अस्पताल लोहाघाट में किया गया। बाराकोट ब्लाक में मंगलवार शाम के तड़ीगांव जाते वक्त अल्टो कार बैक करते वक्त कार अचानक अनियंत्रित होकर तड़ीगांव के पास खाई में गिर गई। दुर्घटना में वाहन में बैठे संजय तिवारी पुत्र उमेश तिवारी निवासी डोबाभागू, अजय कुमार पुत्र हरीश राम निवासी तड़ीगांव और चालक उमेश राम निवासी तड़ीगांव घायल हो गए। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु उप जिला अस्पताल लाया गया। उपचार कर रहे ड़क करन ने बताया कि चालक मनोज कुमार और संजय तिवारी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारणो की जांच की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने घायलों का हाल जानकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।