नमामि गंगे के तहत नदियों को संरक्षित करने की अपील
पिथौरागढ़। जौलजीबी में काली और गोरी नदियों के संगम पर नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अस्कोट वन क्षेत्राधिकारी बीएस अल्मिया रहे। उन्होंने लोगों को गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के संरक्षण के के लिए जानकारी दी। साथ ही लोग प्रातिक जल स्त्रोतों के संरक्षण को लेकर जागरूक हो इसका प्रयास करना है। इस दौरान वन दरोगा ममता शर्मा, तेज सिंह, विशाल कुमार, करन सिंह धामी, वन आरक्षी अशोक पाल, एसएसबी के सहायक कमांडेंट गेना सिंह मराठा, एसआई हरेंद्र सिंह, एएसआई अजय कुमार, पूर्व विधायक गगन रजवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तू, संरक्षक शकंतला दताल, वार्ड सदस्य ललित लवेला, सामाजिक कार्यकर्ता बसंती दास, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी बरफाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमर बहादुर चंद, चंदन कुमार, आशु कुमार, हेमंत राम मौजूद रहे।