Uncategorized

एक करोड़ 59 लाख से बनेंगे हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। कपकोट विधानसभा के 26 उपकेंद्रों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों का निर्माण किया जाना है। इसके लिए शासन से एक करोड़ 59 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। ग्रामीण निर्माण विभाग इन सेंटरों का निर्माण कराएगी। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने बताया कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग कपकोट और दुग नाकुरी तहसील के उपकेंद्रों में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में होगा। उन्होंने बताया कि गोगिना, हरसिंग्याबगड़, सरन, कर्मी, हरसीला, बघर, सिमगढ़ी, होराली, सोराग, रंगदेव के उप केंद्रों में से प्रत्येक में 7.20 लाख, नाचती, बमसेरा, वाछम, पोथिंग, बदियाकोट, तीख और गुलम परगढ़ में प्रत्येक सेंटर 7.96 लाख की लागत से बनेंगे। इसके अलावा कपकोट और लोहारखेत के सेंटर के लिए .88-.88 लाख, फरसाली के लिए 1.21, शामा के लिए 1.81, उद्यमस्थल के लिए 1.31 और जलमानी में बनने वाले सेंटर के लिए 1.09 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली संस्था ने गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखने को कहा। दो हेक्टेयर जमीन में बनेगा जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थानकपकोट। कर्मी में जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान की उपशाखा खोलने की मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जाने लगा है। राजकीय पौधालय कर्मी की दो हेक्टेयर भूमि संस्थान को हस्तांतरित कर दी है। जिस पर संस्थान को खोलने का शासनादेश जारी हो गया है। यह जानकारी विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोग हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली जड़ी बूटी के संग्रहण और भंडारण की समस्या को उठा रहे थे। अब संस्थान की उप शाखा खुलने से इस समस्या को निदान होगा और युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। इधर संस्थान खोलने का शासनादेश जारी होने पर क्षेत्रवासियों ने सीएम और विधायक का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!