सात्विक ने 27 रनों से जीता सेमीफाईनल
नई टिहरी : कोटी स्पोट्र्स क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सात्विक-99 ने लक्ष्मी नारायण क्लब को 27 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मैच 18 ओवर का कराया गया। जिसमें विजेता टीम ने 187 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन लक्ष्मी नारायण की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। गुरुवार को टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी खेल मैदान पर पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें सात्विक-99 क्लब की टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। सुरेश ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 70 रन और कप्तान आखिरी ओवरों में 18 गेंदों पर तेज 30 रन बनाए। लक्ष्मी नारायण की ओर से बादल और अमर ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मी नारायण की टीम ने भी तेज शुरुआत की। ओपनर विशाल ने 32 और मनोज ने 31 रन बनाए। लेकिन अंतिम ओवरों में रन रेट के दबाव में पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्मी नारायण क्लब से तेज गेंदबाज दिव्यांश ने 4 ओवरों में 3 विकेट चटकाए। इससे पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल व सीएम के ओएसडी रहे मुलायम सिंह रावत ने रिबन काटकर सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन किया। कहा कि सरकार खेल के क्षेत्र में अच्छी योजनाएं चलाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। इस मौके पर क्लब के संयोजक कुलदीप पंवार, टीएचडीसी इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टीएस नेगी, मैनेजर अजयपाल बिष्ट, समिति के अध्यक्ष मनोज रावत, दिनेश पंवार, त्रिलोक नेगी, उत्तम पडियाल, दिनेश नेगी, असद आलम, रविंद्र पंवार, कंवल अरोड़ा, राकेश, अभिषेक सरियाल, प्रवीन पोखरियाल, विनोद रावत, आशीष, पवन दीप, भगत सिंह, रिंकू राम मौजूद रहे। (एजेंसी)