चम्पावत में 5329 परीक्षार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा

Spread the love

चम्पावत। इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में चम्पावत जिले के 5329 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी। जिले में हाईस्कूल व इंटर में कुल 5392 विद्यार्थी पंजीत थे। हाईस्कूल में 42 और इंटरमीडिएट में 21 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। जिले के 39 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षा हुई।जिले में इस बार हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में 63 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। हाईस्कूल में 2965 और इंटरमीडिएट में 2397 परीक्षार्थी पंजीत थे। इनमें हाईस्कूल में संस्थागत 2981 बालक व बालिका शामिल रहे। जबकि व्यक्तिगत में 14 बालक और नौ बालिकाएं पंजीत थीं। इसी तरह इंटरमीडिएट संस्थागत में 2346 बालक, व्यक्तिगत में 51 बालक व बालिकाएं शामिल रहीं। हाईस्कूल में जीआईसी रमक में सबसे कम 17 और जीजीआईसी चम्पावत केंद्र में सबसे अधिक 323 छात्र छात्राएं पंजीत थी। जबकि इंटरमीडिएट में सबसे कम 19 परीक्षार्थी जीआईसी गरसाड़ी और सबसे अधिक जीजीआईसी चम्पावत में 258 विद्यार्थी ने परीक्षा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *