पिथौरागढ़। जीआईसी राईआगर में सोसाइटी फर हिमालयन एनवायरमेंट एंड जियोलौजी के तहत तीन दिवसीय स्टेम लैब कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला यूकस्ट की ओर से आयोजित की गई। इसमें 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को कार्यशाला में विज्ञान की अवधारणाओं, विभिन्न रासायनिक प्रतिक्रियाओं, रक्त में मौजूद कोशिकाओं, हिमोग्लोबिन, वैक्टीरिया संक्रमण, खगोल विज्ञान की अवधारणाओं, चुम्बकीय परिपथ एवं प्रतिक्रियाएं तथा जड़त्व के सिद्घांतों को प्रयोगों के माध्यम से करके दिखाया गया। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों को मडलों के माध्यम से भी प्रस्तुत किया । समापन अवसर पर सेज संस्था के अध्यक्ष रत्नाकर पाण्डे ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय यूकोस्ट के निदेशक का आभार जताया। संचालन हिमांशु उपाध्याय ने किया। ये रहे मौजूद- पुनीत पन्त, विनोद पाठक, ड जेएन पंत, ड योगेश चन्द्र जोशी, ड़ बीएस बिष्ट, ड़क कंचन भंडारी, ड बंदिता कांडपाल, कमलेश जोशी सुकल्याडी के प्रधानाचार्य दीपक रौतेला, लिटिल एंजल स्कूल की ममता पाण्डे, हिमालया इंटर कालेज चौकोडी के शिक्षक ध्रुव पंत, साधना पब्लिक स्कूल खितोली के प्रधानाचार्य पंकज पांडे, हिमालयन ग्रामीण विकास समिति के राजेन्द्र बिष्ट, सुरेन्द्र बिष्ट।