आबादी में धमका हाथी, मचाया उत्पात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन विभाग के लाख दावों के बाद भी आबादी में हाथियों की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। वार्ड नंबर दो रामपुर क्षेत्र में मंगलवार तड़के पहुंचे हाथी ने काश्तकारों के खेतों में खूब उत्पात मचाया। एक ओर जहां हाथी ने खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। वहीं, घरों के बाहर बनी सुरक्षा दीवार को भी तोड़ दिया। आक्रोशित काश्तकारों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
मंगलवार सुबह करीब तीन बजे हाथी रामपुर क्षेत्र में पहुंच गया था। हाथी ने रामपुर निवासी बालम सिंह के घर के गेट को तोड़ डाला। इसके बाद हाथी मोहन सिंह के खेत में जा घुसे, जहां उन्होंने खेतों में खड़ी गेंहू की फसल को बर्बाद कर दिया। मोहन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन हाथियों की धमक बनी हुई है। फसल बर्बाद होने से काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। हाथियों ने खेतों में खड़े केले के पेड़ों को भी तहस-नहस कर दिया। कहा कि पूर्व में बनाई गई हाथी सुरक्षा दीवार व फेंसिंग लाइन भी हाथियों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। काश्तकारों ने हाथियों की धमक रोकने के लिए क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़वाने की मांग की है। कहा कि काश्तकारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाथियों के आबादी में पहुंचने से आमजन को भी खतरा बना हुआ है।