युवाओं के लिए आयोजित की गई रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियागिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र में युवाओं के लिए आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें राज आर्य व प्रियांशु शाह व हिमांशु विजेता रहे। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
भाबर में आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ समाज सेवी गौरव जोशी, सिमरन बिष्ट, सवेंद्र काला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आज कई युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान 65 किलो वजन पंजा प्रतियोगिता में राज आर्य, हिमांशु व 55 किलो में प्रियांशु शाह विजेता रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम संयोजक अनिल काला ने बताया कि युवाओं को एक बेहतर मंच उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस मौके पर सिमरन कुकरेती, अजय कुमार, गौरव, सरोज काला, शुभम कंडवाल, आयुष त्रिपाठी, अशप आदि मौजूद रहे।