केदारनाथ में छाए रहे बादल
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिले में कई दिनों से मौसम बदला हुआ है। कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादल छाए हैं। गुरुवार को मुख्यालय सहित अधिकांश कस्बों में आसमान में हल्के बादल आने से धूप-छांव रही। जबकि केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ आदि ऊंचाई वाले स्थानों पर सुबह से ही आसमान में गहरे बादल छाए रहे जो देर शाम हल्की बारिश में भी तब्दील होते रहे। हालांकि तेज बारिश कहीं भी नहीं हुई है। ऊंचाई वाले स्थानों पर शाम होते ही हल्की बूंदा-बांदी एवं हवाएं चलती रही। वहीं केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने से बर्फ हटा रहे मजदूरों को ठंड का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)