रुद्रप्रयाग : लोकसभा चुनाव के चलते चमोली पुलिस द्वारा जिले के सात अंतरजनपदीय बैरियरों पर अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की गहन जांच पड़ताल करने के बाद ही चमोली जिले की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। पुलिस अब अंतरजनपदीय बैरियरों की चौकसी बढ़ाते हुए ड्रोन से बैरियरों पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी कर रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन के जरिये अंतरजनपदीय बैरियरों पर प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों और परिवहन पर नजर रखी जाएगी। बताया बैरियरों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी रात दिन चेकिंग की जा रही है। (एजेंसी)