तीन माह में ही उखड़ गयी मोटर मार्ग की पेंटिंग
श्रीनगर गढ़वाल: विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत डांग-धारी मोटरमार्ग पर तीन माह पहले हुई पेंटिंग उखड़ गयी है। जगह-जगह पेंटिंग उखड़ने से सड़क पर फैली कंक्रीट में फिसल कर दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। वहीं मोटर मार्ग की दुर्दशा पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर मोटरमार्ग के गुणवत्ता कार्यों की जांच किये जाने की मांग की है। (एजेंसी)