एनएच पर बनें गड्ढे हादसे को दे रहे न्यौता
श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कीर्तिनगर के पास रामपुर पुल पर बने गड्ढे हादसे को न्यौता दे रहे हैं। पुल पर हल्की बारिश होते ही गड्ढे में पानी भर जाने से आते जाते राहगीरों को चोटिल होने का डर बना हुआ है। पुल में ड्रेनेज सिस्टम भी पूरी तरह से बंद पड़ा है। बारिश होने के बाद पुल पर पानी इकट्ठा हो जा रहा है जिससे दुपहिया व पैदल चलने वाले लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय निवासी राजेश बड़ोनी ने बताया कि एनएच पर रामपुर के पास पुल की स्थिति खराब है, पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से आते-जाते लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के मुख्य मार्ग पर पुल का खराब होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द एनएच को गड्ढा मुक्त किये जाने की मांग की। पुल व आसपास बने गड्ढों को जल्द भरकर पुल के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक कर दिया जाएगा। ताकि बारिश के समय पानी एकत्रित न हो और वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें न हो। एक सप्ताह बाद एनएच पर गड्ढों को भरने का कार्य होना है। एनएच पर बने गड्ढों को पेचवर्क के जरिये सही कर दिया जायेगा। (एजेंसी)