बीज बांटने के साथ रोगों से बचाव के तरीके बताए
हल्द्वानी। पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने भीमताल ब्लक की ग्रामसभा चाफी के बेलवाल गांव में किसानों के साथ बैठक कर सब्जियों में लगने वाले रोगों और उनसे बचाव के बारे में बताया। वैज्ञानिक ड़ एसके मौर्या और ड़ ललिल भट्ट की टीम ने पीएफडीसी परियोजना के तहत विभिन्न जानकारी साझा कीं। वैज्ञानिकों ने सब्जियों को रोगों से बचाने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि पहाड़ में षि उत्पादन स्वरोजगार का अच्छा माध्यम है। किसानों को भिंडी, लौकी, कद्दू, करेला के बीज दिए गए। बैठक में ग्राम प्रधान पवन बेलवाल, प्रगतिशील किसान आनंदमणि भट्ट, केशव दत्त बेलवाल, नवीन बेलवाल, प्रमोद सिंह, गोविंद मेहरा, इंद्रा बेलवाल, खष्टी बेलवाल, भावना मेहरा, आशा मेहरा आदि मौजूद रहे।