नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, रामपुर में रौंदी फसल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोटड़ी रेंज से सटे गांवों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जगंली जानवर फसलों को बर्बाद कर रहे है। रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे छ: हाथियों का एक झुंड रामपुर के काश्तकारों के खेतों में घुस आया। हाथियों ने काश्तकारों की सारी फसल को तहस-नहस कर दिया। काश्तकारों ने वन विभाग से हाथियों को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की मांग उठाई है।
रविवार रात को हाथियों ने काश्तकारों की खेती को तहस नहस कर दिया। काश्तकार सुदर्शन कोटनाला ने बताया कि उऩ्होंने रात हाथियों के झुंड को भगाने का प्रयास किया, लेकिन हाथी उनके पीछे ही दौड़ पड़े, किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। काश्तकारों का कहना है कि हाथियों को खेत से भगाने के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं खेतों से खदेड़ने पर हाथी आक्रामक रुख भी अपना रहे हैं, जिससे लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। काश्तकार मोहन सिंह रावत, कृष्णा कोटनाला, बालम सिंह ने बताया कि वर्तमान में खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है, लेकिन जंगली हाथियों का झुंड ने उनकी मेहनत पर पानी फेर रहा है। भगाने पर हाथी उल्टा उनकी ओर दौड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग से कई बाद निवेदन कर चुके हैं कि हाथी सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जाये, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।