पांच पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कोतवाली पौड़ी पुलिस ने पाटीसैंण क्षेत्र से स्कूटी सवार से तीन पेटी अवैध शराब की बरामद की है। वहीं सतपुली में पुलिस ने एक व्यक्ति को दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाल एनके भट्ट ने बताया कि पाटीसैंण पुलिस ने चेकिंग के दौरान नितिन कुमार को पाटीसैंण क्षेत्र से स्कूटी में 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। वहीं, सतपुली में भी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंकित सिंह नेगी को 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। बताया कि संबंधित वाहन को भी सीज कर दिया गया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी पाटीसैंण मुकेश गैरोला, कांस्टेबल धीरज सिंह, अनिल कुमार आदि शामिल थे।