नई टिहरी : लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप गतिविधियों के तहत जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर के तत्वावधान में सोमवार को ओमकारा नंदा सरस्वती निलयम स्कूल मुनिकीरेती में बॉस्केटबॉल बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी रीतू जैन ने सभी खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए खेल गतिविधियां आयोजित की। (एजेंसी)