रुद्रपुर। गोशन स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रबंधक ड़ सुरेश चंद्र जोशी ने कक्षाओं और प्रतियोगिताओं में टपर रहे छात्रों को सम्मानित किया। कक्षा नर्सरी में आर्यन, सार्थक, आहान, मेधांश, कक्षा-एलकेजी में गुरमन कौर, अगमवीर सिंह, तनिष्क राणा, परनूर कौर, कक्षा-यूकेजी में दीवित मिश्रा, अवरित कौर, एकमजोत सिंह, वैभव पाण्डे, कक्षा एक में आरव सिंह, दिव्यांशु नाथ, कक्षा दो में नीमरत कौर, अक्षदीप कौर, कक्षा तीन में हरप्रीत कौर, वैभव पांडे, कक्षा चार में पार्थ कांडपाल, अनुष्का कांडपाल, कक्षा पांच में अनाया गोयल, रविंदर कौर, कक्षा छह में गुरमीत कौर, जसमीत सिंह, कक्षा सात में बलराज सिंह, नमन जोशी, कक्षा आठ में अंशु राठौर, स्नेहदीप कौर ने कक्षा टप किया। प्रधानाचार्य प्रकाश कांडपाल ने विद्यालय में संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए। यहां अध्यक्षा सरोज जोशी, नीरज जोशी, दमनप्रीत कौर, शिवदत्त जोशी, सिमरन कौर, पंकज जोशी, हेम काण्डपाल मौजूद रहे।