मास्टर टे्रनरों का तृतीय प्रशिक्षण आज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक अपूर्वा पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर ट्रेनरों का तृतीय प्रशिक्षण 4 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। नोडल अधिकारी कार्मिक ने बताया कि जनपद पौड़ी के समस्त विधानसभाओं में तैनात किये गये मास्टर ट्रेनरों का सैद्धांतिक प्रशिक्षण 11 बजे से विकास भवन सभागार व अपराह्न में नगर पालिका बारातघर पौड़ी में व्यवहारिक प्रशिक्षण संपन्न किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।