हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने सीमांत की बेटियां उतरी सड़कों पर
पिथौरागढ़। सीमांत की बेटियां हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने सड़कों पर उतरीं। छात्राओं ने हाथरस कांड के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग पर प्रदर्शन किया। कहा देश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सरकार को दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देनी होगी ताकि भविष्य में कोई भी बेटी दरिंदगी का शिकार न बन सके। मंगलवार को भारी संख्या में छात्राएं कलक्ट्रेट पहुंची और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। छात्रा अंजलि ने कहा हाथरस की एक बेटी से दरिंदगी की गई। इस घटना ने देश के हर व्यक्ति को झकझोकर कर रख दिया। बावजूद इसके केंद्र व यूपी सरकार मामले को लेकर संवेदनशीलता नहीं दिखा रही। कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली भाजपा के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भागीरथी ने कहा हाथरस में हुई अमानवीय घटना के बाद वहां की सरकार नहीं जागी है। केंद्र सरकार भी इस मामले में चुप्पी साधे है। जिससे ऐसे घिनौने अपराध करने वालों को बल मिलना लाजमी है। विद्या ने कहा ऐसी स्तब्ध करने वाली घटना के बाद भी अपराधियों को सजा न मिलना सरकार की विफलता है। कहा इस शर्मशार करने वाली घटना के बाद भी दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार के कदम आगे नहीं बढ़ रहे। छात्राओं ने कहा शीघ्र हाथरस कांड के दोषियों को कढ़ा सबक मिलना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो देश की बेटियां चुप नहीं बैठेंगी।