रामनवमी पर होगी प्राण प्रतिष्ठा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: रामलीला मैदान में सिया राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर सिया राम मंदिर में राम दरबार की मूर्तियों का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की जाएगी। रामलीला समिति के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल ने बताया कि 8 अप्रैल को आचार्य वर्ग द्वारा भद्र निर्माण किया जाएगा। 9 अप्रैल को प्रात भद्र की पूजा, मूर्ति का जलाधिवास, औषधिवास के बाद अनुष्ठान, दैनिक पंचाग पूजा और आरती होगी। 10अप्रैल को सुबह 8 से 12 बजे तक पंचामृताधिवास, 11 अप्रैल को पुष्पाधिवास, 12 अप्रैल अन्नाधिवास (चावल), 13 अप्रैल फलाधिवास, 14 अप्रैल वस्त्राधिवास, 15 अप्रैल अन्नाधिवास (गेहूं), 16 अप्रैल हवन यज्ञ और 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनावरण, पूर्णाहूति के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल से हरदिन शाम 4 से 6 बजे तक महिला मंगल दलों के द्वारा भजन-कीर्तन किए जाते रहेंगे। उन्होंने सभी शहरवासियों से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।