चैत्र नवरात्रि पर होगी दिव्य रामकथा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंगलवार से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर कोट ब्लॉक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और दिव्य राम कथा का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को आयोजित बैठक में बताया गया कि राम कथा के साथ विभिन्न मंडलियों के द्वारा भजन भी किए जाएंगे। प्रथम टीम को चलवैजंती प्रदान किया जाएगा। जबकि दूसरा, तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को पुरस्कार और अन्य सभी को सम्मानित किया जाएगा। आयोजक भुवनेश्वरी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिगंबर जुयाल और सचिव सतीश जुयाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक में सलाहकार अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल, संजय जुयाल, गोविंद सिंह, नवीन ममगांई, ईशान, आशीष, नीरज, कमलदीप, पवन जुयाल पुष्पा देवी, अंकित, अनूप आदि मौजूद रहे।