भूमि पर कब्जे का लगाया आरोप, तहसील में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाबर क्षेत्र के दुर्गापुर में भूमि विवाद का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवार ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने उप जिलाधिकारी से राजस्व निरीक्षक से भूमि की नाप कराने, तत्काल अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।
प्रकाश पंत ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके नाम दुर्गापुर पट्टी मोटाढांक तहसील कोटद्वार के खाता संख्या 14 खेत संख्या 62/1, 67/2, 69/2 में मैकुल सम्पत्ति के भूमिधारी भूमि दर्ज कागजात है। इस भूमि पर माननीय न्यायालय हाईकोर्ट के द्वारा रोक लगा रखी है। उन्होंने आरोप लगाते हएु कहा कि खाता संख्या 31 में दर्ज भूमि की खातेदार द्वारा इस भूमि पर जबरदस्ती भवन निर्माण कराया जा रहा है। जबकि राजस्व उपनिरीक्षक मोटाढांक के द्वारा भूमि सीमाकंन हेतु कर्मचारियों का खर्चा दिनांक 7 फरवरी 2020 को भारतीय स्टेट बैंक कोटद्वार में चालान के माध्यम से 6447 रूपये भरा गया है। पट्टी पटवारी मोटाढांक द्वारा खाता संख्या 14 की भूमि पर अवैध कब्जा करने की रिपोर्ट पेश की गई है, लेकिन पटवारी ने अपनी रिपोर्ट में खेत संख्या का जिक्र नहीं किया है। जिस कारण से खाता संख्या 31 में दर्ज सहखातेदार खाता संख्या 14 के खेत संख्या में जबरदस्ती भवन निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने खाता संख्या 14 में खेत संख्या 62/1, 67/2, 69/2 की सही नपत करके भूमि की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट देने के लिए पट्टी पटवारी को निर्देशित करने की मांग की है।