पुलिस ने किया वारंटी को गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। वारंटी पर कोतवाली में एमवी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। कोतवाली श्रीनगर प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि संजय सिंह पुत्र बृजमोहन सिंह, ग्राम मंदोली को गिरफ्तार किया गया है। वारंटी के खिलाफ वर्ष 2023 में एमवी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत होने के बाद से वह फरार चल रहा था। वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर, हरीश लिंगवाल शामिल थे। (एजेंसी)