बच्चों के बेहतर विकास के लिए सहयोग करें अभिभावक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में छात्र-छात्राओं की प्रगति के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की गई।
गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के नव नियुक्त प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी ने अपना परिचय देते हुए अभिभावकों से छात्र-छात्राओं की प्रगति के लिए सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने पाल्यों के अध्ययन के स्तर पर नजर रखनी चाहिए और उसे गलत संगति में जाने से रोकना चाहिए। आचार्य अशोक ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में ई-लर्निंग की व्यवस्था भी संचालित हो रही है, जिसका छात्र-छात्रा लाभ उठा सकते हैं। अभिभावकों ने भी विद्यालय की प्रगति के लिए अपने सुझाव साझा किए। गोष्ठी में विद्यालय के सभी आचार्य सहित समस्त अभिभावक मौजूद रहे।